45 हजार रुपए की नौकरी छोड़ शुरू किया ये बिजनेस, अब हर महीना कमाते है इतने लाख

Dairy Farming Business : आज हम आपको एक ऐसे सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो डेरी फार्मिंग (Dairy Farming Business) (दूध उत्पादन)  का बिजनेस कर, कामयाबी की एक नई इबारत लिख रहे हैं. यह कहानी छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर मे रहने वाले गौरव यादव की है. गौरव 45000 रुपए की नौकरी छोड़ हैदराबाद से कोरबा लौटे और घर में पल रही 4 गायों से अपनी सफलता की नई शुरुआत की. गौरव यादव बताते हैं कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एमसीए की डिग्री लेने के बाद हैदराबाद की कंपनी मे बतौर सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल जॉब किया करते थे जहां उनकी महीने की इनकम 45000 रूपए हुआ करती थी.

 

ये भी पढ़ें- गैर मर्द के साथ बहु मना रही थी रंगरेलियां, सास ने रंगे हाथ पकड़ा, बुलाई पुलिस, फिर जो हुआ

 

नौकरी में सीमित आय को देखते हुए उनके मन में बिजनेस का ख्याल पैदा हुआ और लौट आए अपने शहर कोरबा.यहां घर पर 4 गाये हुआ करती थी इन्हीं चार गायों से उन्होंने अपनी डेरी फार्मिंग की शुरुआत की. आज उनके पास देसी और विदेशी नस्ल की कुल 42 गाये है जिनके दूध से वे हर महीने 1 लाख 80 हज़ार रुपए के आसपास कमा लेते है.

 

Dairy Farming Business

 

डेरी फार्मिंग में सक्सेस के बाद उन्होंने प्रयोग के तौर पर देशी मुर्गी का बिजनेस शुरू किया जिसमें उन्हें कम लागत और मेहनत में अच्छा मुनाफा हुआ. अब डेयरी फार्मिंग के साथ ही छोटे से स्थान पर देशी मुर्गी का पालन करते है.उन्होंने बताया की देसी मुर्गी और उसके अंड्डे बेचकर महीने के लगभग 25000 की प्रॉफिट हो जाती है.

 

गौरव यादव का मनना है कि डेरी फार्मिंग का बिजनेस शुरू करने की इच्छा रखने वाले युवाओं को संयम रखना जरूरी है. जब कोई इस बिजनेस को शुरुआत करता है तो कम से कम 2 वर्ष प्रॉफिट के बारे मे लालच ना रखे. पहले गायों की सेवा करें और फिर 2 साल के अंतराल में आपका बिजनेस बैलेंस हो जाएगा. जिससे आपको खर्च और बचत समझ आने लगेंगे.

 

ये भी पढ़ें-इस सब्जी की खेती से किसान की बदली किस्मत, अब साल में लाखों रुपये की हो रही इनकम

By Manjeet Kumar

मंजीत, जनता की न्यूज़ में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर ख़बरों को कवर करते है. उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह टॉप खबर में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके है. वहां मंजीत ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्किट, टेक, गैजट्स, हेल्थ, एजुकेशन अदि पर कंटेंट लिखी है. जनता की न्यूज़ में काम करने से पहले इन्होने कई न्यूज़ वेबसाइट में सेवाएं दी है.