आपने सुपरमैन की फिल्में देखी होंगी. कैसे वो ट्रेनों को खींच लेता है, प्लेन उठा लेता है, कार उठाना तो उसके लिए बच्चों का काम है. उन फिल्मों को देखकर आपने कभी न कभी ये सोचा होगा कि काश आपके पास भी उतनी ताकत होती! पर धरती पर हकीकत में एक सुपरमैन मौजूद है, जिसकी ताकत देखकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. हाल ही में एक शख्स का वीडियो वायरल (Man pull train viral video) हो रहा है जो एक ट्रेन को रस्सी से खींचता नजर आ रहा है. जब लोगों ने उसे ये कारनामा करते देखा तो उनके होश उड़ गए. लोगों ने उसकी तुलना सुपरमैन से कर डाली.
ये भी पढ़ें-कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली भर्ती, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, मासिक वेतन 60000 तक
रूस के वॉक डेनिस एक एथलीट हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वो जिम से जुड़े वीडियोज पोस्ट करते हैं. उनकी बॉडी देखकर बड़े-बड़े पहलवान भी शर्मा जाएं, पर जब आप उनकी ताकत का प्रदर्शन देखेंगे, तो फिर दंग ही रह जाएंगे. कुछ दिनों पहले शख्स ने एक वीडियो (Man train pulling video) पोस्ट किया, जिसमें वो ट्रेन को रस्सी के जरिए खींचता नजर आ रहा है. उसके इस खतरनाक स्टंट को देखने के लिए दर्जनों लोग जुटे और इसका वीडियो भी बनाया.
देखे वीडियो-
शख्स ने ट्रेन खींच ली
शख्स एक पटरी पर मौजूद है और उसके पीछे एक ट्रेन खड़ी है. एक रस्सी उसके शरीर पर बंधी है और दूसरे छोर से ट्रेन पर बंधी है. अपने पूरे शरीर के बल से वो ट्रेन को खींच रहा है. जिस तरह उसके शरीर की नसें दिख रही हैं, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि वो भयंकर जोर लगा रहा है. वो अपनी इस कोशिश में कामयाब भी होता है और ट्रेन को पटरी पर हिला लेता है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि रूसी लोग बेहद ताकतवर होते हैं. वहीं एक ने कहा कि ये असल जिंदगी का सुपरमैन है. एक ने कहा कि शख्स ने ट्रेन खींचने को इतना आसान बना दिया कि देखकर हैरानी हो रही है.
ये भी पढ़ें-(राशिफल 21 जुलाई 2024) जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन