उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddhnagar) जिले के दनकौर में बीमा के 90 लाख रुपये हड़पने के लिए भिखारी को कार में जलाकर मारने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दनकौर कोतवाली के पारसौल गांव निवासी आरोपी  ने 3 जुलाई 2006 में आगरा के एक मानसिक दिव्यांग भिखारी को खाना खिलाने का लालच देकर कार में बैठाया और नशीली गोलियां खिला दी। जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी ने कार में आग लगा दी। कार में जले हुए शव की शिनाख्त परिजनों ने योजना के मुताबिक आरोपी  के रूप में की थी। यहां से करीब एक हजार किलोमीटर दूर अहमदाबाद में मामले का खुलासा हुआ।

 

ये भी पढ़ें-कांस्टेबल के 4 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन

 

आरोपी  ने इस षडयंत्र में पिता, भाई और दोस्तों को भी साथ लिया था। इसके बाद रेकॉर्ड में खुद को मृत दर्शाकर आरोपी ने बीमा पॉलिसी के 80 लाख रुपये और कार बीमा के 10 लाख रुपये की राशि हड़प ली। बीमा की रकम हड़पने के बाद आरोपी  गुजरात के अहमदाबाद में नाम बदलकर रह रहा था। आरोपी ने ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक का खाता भी खुलवा लिया था।

 

घटना के 17 वर्ष बाद 2023 में अहमदाबाद पुलिस ने आरोपी  से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। अहम जानकारी जुटाने के लिए अहमदाबाद पुलिस दनकौर के पारसौल गांव से स्कूली दस्तावेज भी जांचने गई थी। इसके बाद आरोपी , उसके पिता और भाई के खिलाफ आगरा के रकाबगंज थाने में अज्ञात व्यक्ति को जलाकर मारने के आरोप में केस दर्ज किया गया। शुक्रवार को मामले में आगरा पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से पारसौल निवासी युवक  को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि युवक ने भी मानसिक विक्षिप्त के हत्याकांड में आरोपियों का साथ दिया था।

 

ये भी पढ़ें-प्रेमी के साथ आधी रात रंगरलियां मना रही थी मां, बेटे ने देखा तो कर दी गला घोंटकर हत्या, ऐसे हुआ मामला का खुलासा

By Manjeet Kumar

मंजीत, जनता की न्यूज़ में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर ख़बरों को कवर करते है. उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह टॉप खबर में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके है. वहां मंजीत ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्किट, टेक, गैजट्स, हेल्थ, एजुकेशन अदि पर कंटेंट लिखी है. जनता की न्यूज़ में काम करने से पहले इन्होने कई न्यूज़ वेबसाइट में सेवाएं दी है.