प्रेमी के साथ आधी रात रंगरलियां मना रही थी मां, बेटे ने देखा तो कर दी गला घोंटकर हत्या, ऐसे हुआ मामला का खुलासा

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले में एक महिला का दूसरे मर्द के साथ अवैध संबंध था। जिसकी जानकारी उसके बेटे को लगी तो वह विरोध करने लगा। चूंकि महिला अपने प्रेमी को नहीं छोड़ना चाहती थी। इस कारण उसने अपने ही जिगर के टुकड़े को खत्म करने की ठान ली। एक रात जब वह सो रहा था। तभी उसे गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद उसका शव एक निर्माणाधीन मकान में फेंक कर बनावटी आंसू बहाने लगी। इस मामले का पुलिस ने खुलासा किया है।

 

ये भी पढ़ें- Gang Rape : चलती कार में 9वीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल

 

ये है पूरा मामला

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में जवा तहसील के अंतर्गत आनेवाले पनावर थाना क्षेत्र के गांव नाष्टिगवा में रहने वाली एक महिला का पिछले 15 साल से एक व्यक्ति से अफेयर था। दोनों पहले घर के बाहर मिलते थे। लेकिन जब से महिला का पति काम करने के लिए गांव से शहर गया, तब से प्रेमी महिला से मिलने उसके घर ही आने लगा, वहीं पर दोनों संबंध भी बनाते थे।

ये सब महिला के 13 साल के बेटे ने देख लिया था। जो उसे अच्छा नहीं लगा तो उसने अपनी मां को ये सब करने से मना किया। लेकिन उसकी मां नहीं मानी। वह बेटे के विरोध करने के बाद भी युवक से संबंध बनाती थी। ऐसे में कई बार बेटे और मां के बीच विवाद होने लगा। बेटे ने यह भी कहा कि वह पिता को सारी बात बताएगा।

इसके बाद एक दिन महिला ने ये बात अपने प्रेमी को बताई तो उसने कहा कि इसकी वजह से हम मिल नहीं पाएंगे। इस कारण महिला और प्रेमी ने मिलकर बेटे को खत्म करने की ठान ली। 15 जुलाई की रात जब बेटा घर में सोया था, तब मां ने अपने बेटे के गले में गमछा डालकर गला दबाया, ऐसा करते समय मां बोलती गई कि अगर तू मेरे हम दोनों के बीच में नहीं आता तो तुझे नहीं मारती। इसके बाद मां ने बेटे को मारकर पास में निर्माणाधीन एक मकान में फेंक दिया।

 

पुलिस को दी जानकारी

महिला ने सुबह अपने बेटे की मौत की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की, पहले तो महिला ने कहा कि किसी ने उसके बेटे को मार दिया है। वह कई लोगों पर भी झूठे इल्जाम लगाती रही। लेकिन वह बार बार अपना बयान बदल रही थी। इस कारण पुलिस समझ गई और सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

 

ये भी पढ़ें- सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, लॉज में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, देर रात पुलिस ने मारा छापा

By Manjeet Kumar

मंजीत, जनता की न्यूज़ में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर ख़बरों को कवर करते है. उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह टॉप खबर में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके है. वहां मंजीत ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्किट, टेक, गैजट्स, हेल्थ, एजुकेशन अदि पर कंटेंट लिखी है. जनता की न्यूज़ में काम करने से पहले इन्होने कई न्यूज़ वेबसाइट में सेवाएं दी है.