पैसे बचाने वाली साल की सबसे बड़ी सेल शुरू, आधे कीमत पर मिल रहे फोन-TV और AC

अमेज़न पर प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day Sale) का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया है. प्राइम यूज़र्स के लिए ये बड़ी सेल आज यानी कि 20 जुलाई से शुरू हो गई है. जैसा कि नाम से ही मालूम चल रहा है,  ये सेल सिर्फ उन्हीं यूज़र्स के लिए जिन्होंने प्राइम मेंबरशिप ली है. सेल का फायदा ग्राहक दो दिन यानी कि 21 जुलाई तक उठा सकेंगे. सेल कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप पर लाइव कर दी गई है, और यहां से आज की मिलने वाली बेस्ट डील को भी देखा जा सकता है. आइए जानते हैं आज किन सामान पर बेस्ट डिस्काउंट का फायदा दिया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें- VIDEO : घर के बगीचे में दिखा 12 फीट लंबा किंग कोबरा, फुफकार मारते ही भाग खड़े हुए लोग, देखे वीडियो….

 

सबसे पहले तो ये जान लें कि इस सेल में खरीदारी करने पर अगर आप ICICI बैंक या SBI कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपकी 10% (2500 रुपये) तक की बचत हो जाएगी. इसके अलावा सेल में अमेज़न पे UPI से फ्लैट 100 रुपये का कैशबैक, अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड पर 5% का कैशबैक और अमेज़न पे बैलेंस के जरिए 100 रुपये तक वापस हो जाएंगे. आइए नज़र डालते हैं आज की सबसे बड़ी डील्स पर….

 

सेल में सबसे पहले टीवी पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो यहां से सोनी ब्राविया 3 सीरीज़ 55 इंच 4K गूगल टीवी को 1,29,900 रुपये के बजाए मात्र 78,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. दूसरी तरफ सैमसंग की 75 इंच वाली क्रिस्टल 4K वीविड प्रो टीवी को सेल में से  1,49,990 रुपये के बजाए 1,14,900 रुपये में घर लाया जा सकता है. Vu के 55 इंच मास्टरपीस 4K UHD स्मार्ट QLED TV को 65,000 रुपये के बजाए 47,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

 

मोबाइल पर भी डिस्काउंट…

सेल में मिलने वाले मोबाइल फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट पर नज़र डाला जाए तो साफ पता चल रहा है कि यहां से खूब सस्ते में खरीदारी की जा सकती है. सेल में वनप्लस नॉर्ड CE4 को 24,999 रुपये के बजाए 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

शाओमी रेडमी 13C 5G  को 13,999 रुपये के बजाए 10,499 रुपये में घर लाया जा सकता है. हालांकि एफेक्टिव प्राइज़ के तहत फोन को सिर्फ 9,499 रुपये जा सकता है. वहीं रियलमी नार्ज़ो 70x 5G को 17,999 रुपये के बजाए 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा एफेक्टिव प्राइज़ के तहत फोन आपको 11,749 रुपये में मिल जाएगा.

 

Accessories पर डिस्काउंट…

शाओमी रेडमी बड्स 5C को अमेज़न प्राइम डे सेल में से 4,999 रुपये के बजाए 1,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं वनप्लस नॉर्ड Buds 3 Pro को 3,699 रुपये के बजाए 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

 

AC पर भी भारी छूट…

अगर आप उमस से छुटकारा पाने के लिए एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए LG 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC को 43,990 रुपये के बजाए 43,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये AI कन्वर्टेबल 6 इन 1 कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है.

Daikin 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 58,400 रुपये के बजाए 33,490 रुपये में घर लाया जा सकता है. दावा किया जाता है कि ये 52 डिग्री टेम्प्रेचर में भी ठंडा करने की शक्ति के साथ आता है.

Voltas 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC को 73,490 रुपये के बजाए 34,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा Lloyd 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 58,990 रुपये के बजाए 29,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

 

ये भी पढ़ें- (राशिफल 20 जुलाई 2024) जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

By Manjeet Kumar

मंजीत, जनता की न्यूज़ में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर ख़बरों को कवर करते है. उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह टॉप खबर में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके है. वहां मंजीत ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्किट, टेक, गैजट्स, हेल्थ, एजुकेशन अदि पर कंटेंट लिखी है. जनता की न्यूज़ में काम करने से पहले इन्होने कई न्यूज़ वेबसाइट में सेवाएं दी है.