RBI Recruitment 2024 : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, यहां- जाने भर्ती से जुड़ी जानकारी

RBI Recruitment 2024 : बैंक में सरकारी नौकरी (Government Job) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होगी और 16 अगस्त 2024 तक चलेगी। इस बार भर्ती परीक्षा कुल 94 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। इस भर्ती का विस्तृत विज्ञापन rbi.org.in पर 25 जुलाई 2024 को प्रकाशित होगा। इस भर्ती के तहत ऑफिसर ग्रेड बी (डीआर) जनरल,  ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीईपीआर, ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीएसआईएम के पदों पर भर्ती होगी।

 

ये भी पढ़े- Google Pixel 7 पर मिल रहा 27 हजार तक की बंपर छूट, खरीदने का शानदार मौका

 

भर्ती आरबीआई ग्रेड बी ऑफिसर के पदों पर होगी:

ऑफिसर ग्रेड बी (डीआर) जनरल – 66

ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीईपीआर- 21

ऑफिसर इन ग्रेड बी (डीआर) डीएसआईएम- 07

 

योग्यता

ग्रेड बी ऑफिसर (जनरल) – न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए।

ग्रेड बी ऑफिसर (डीईपीआर) – अर्थशास्त्र या सम्बन्धित विषयों में पीजी, कम से कम 55 फीसदी अंक होना जरूरी।

ग्रेड बी ऑफिसर (डीएसआइएम) – सांख्यिकी या सम्बन्धित विषयों में न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ

आयु की अधिकतम सीमा 30 वर्ष और न्यूनतम सीमा 21 वर्ष तय की गई है। आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान है।

 

अहम तिथियां

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 25 जुलाई 2024

 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि :  16 अगस्त 2024

फेज 1 , ऑनलाइन एग्जाम- ग्रेड बी डीआर जनरल -8 सितंबर 2024

फेज 1 , ऑनलाइन एग्जाम- ग्रेड बी डीआर डीईपीआर (पेपर-1 व 2)/ डीएसआईएम (पेपर-1) -14 सितंबर 2024

फेज II – ऑनलाइन एग्जाम, ग्रेड बी डीआर जनरल – 19 अक्टूबर , 2024

फेज II – ऑनलाइन एग्जाम, ग्रेड बी  डीआर, डीईपीआर – पेपर-1 व 2 , डीएसआईएम ( पेपर-II व III)- 26 अक्टूबर 2024

 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। जिसके बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू पास करना भी अनिवार्य होगा। फेज-1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को फेज-2 के लिए आमंत्रित किया जाएगा। फेज-2 में शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

 

ये भी पढ़े- इस खेती से मालामाल बना किसान, सिर्फ 5 हजार की लागत में हो रही लाखों की कमाई

By Manjeet Kumar

मंजीत, जनता की न्यूज़ में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर ख़बरों को कवर करते है. उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह टॉप खबर में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके है. वहां मंजीत ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्किट, टेक, गैजट्स, हेल्थ, एजुकेशन अदि पर कंटेंट लिखी है. जनता की न्यूज़ में काम करने से पहले इन्होने कई न्यूज़ वेबसाइट में सेवाएं दी है.