कॉलेज छात्रा को अगवा कर 12 दिन बंधक बनाकर होटलों में किया गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो, फिर....

गाजियाबाद (Ghaziabad) के मोदीनगर (Modi Nagar) क्षेत्र निवासी एक छात्रा का 24 जून को मेरठ के मोहिउद्दीनपुर से अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने किशोरी को जम्मू और मेरठ के होटलों में 12 दिन तक बंधक बनाकर रखा और गैंगरेप किया। आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। इसके बाद धमकी देकर छात्रा को 6 जुलाई को गाजियाबाद के भोजपुर थाना पास छोड़ गए। इस मामले में गाजियाबाद और मेरठ पुलिस एक दूसरे पर मामला टालती रही। पीड़िता के परिजनों ने एसएसपी मेरठ से शिकायत की, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है।

 

ये भी पढ़ें-Govt Job 2024 : फायरमैन और ड्राइवर पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास युवाओं के लिए मौका, जाने वैकेंसी डिटेल

 

मोदीनगर क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी यहीं के एक कॉलेज में पढ़ती है। 24 जून को वह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन इसके बाद से उसका पता नहीं लगा। परिजनों ने काफी तलाश किया और गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। आरोपियों ने छात्रा को 6 जुलाई को भोजपुर थाने के पास छोड़ दिया। इसके बाद छात्रा को पुलिस ने बरामद दिखाकर परिजनों को कॉल किया और घर भेजा। छात्रा ने परिजनों के सामने खुलासा किया कि उसे 24 जून को सुबह करीब 11 बजे मोहिउद्दीन परतापुर से अगवा किया गया और गांव के दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया। शर्मनाक घटना के बाद शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिन होटल में छात्रा को रखा गया, वहां पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज ली जा रही है।

 

शिकायत के बाद सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

दोनों आरोपी, छात्रा को जम्मू ले गए और वहां एक होटल में छह दिन बंधक बनाकर रखा। छात्रा का आरोप है कि वहां उसके साथ गैंगरेप किया गया। इसके बाद आरोपी उसे सहारनपुर होते हुए मेरठ ले आए और यहां हाईवे पर एक होटल में छह दिन बंधक बनाकर रखा। छात्रा ने आरोप लगाया कि चार युवकों ने यहां उसके साथ गैंगरेप किया। वीडियो को वायरल करने की धमकी दी जा रही है। बताया गया कि पीड़ित पक्ष की ओर से मोदीनगर पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने मेरठ का घटनास्थल बताकर पल्ला झाड़ लिया। वहीं, परतापुर पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। एसएसपी मेरठ से शिकायत की गई, जिसके बाद जांच और कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

 

एसपी सिटी मेरठ ने कहा, ”किशोरी और उसके परिवार की ओर से शिकायत दी गई है। मामले में जांच की जा रही है। जिन होटल की जानकारी दी गई है, वहां सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।” एसीपी मोदीनग ने कहा, ”इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं है। मेरठ पुलिस से संपर्क कर मामले की पड़ताल की जाएगी। पीड़ित पक्ष से भी बात की जाएगी कि कहां शिकायत की थी।”

 

ये भी पढ़ें-कितनी है हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति? जानिए तलाक के बाद नताशा को कितनी देनी पड़ेगी प्रॉपर्ट

By Manjeet Kumar

मंजीत, जनता की न्यूज़ में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर ख़बरों को कवर करते है. उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह टॉप खबर में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके है. वहां मंजीत ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्किट, टेक, गैजट्स, हेल्थ, एजुकेशन अदि पर कंटेंट लिखी है. जनता की न्यूज़ में काम करने से पहले इन्होने कई न्यूज़ वेबसाइट में सेवाएं दी है.