ये गाना ‘चोली के पीछे क्या है’ और माधुरी का डांस काफी पॉपुलर हुआ और अब इस पर रीमिक्स वर्जन भी आ चुका है. इन दिनों इसी गाने पर डांस करती एक प्यारी सी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस करती नजर आ रही है. छोटी सी बच्ची का इतना खूबसूरत डांस देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है, लेकिन वहीं कुछ लोग बच्चों को ऐसा डांस सिखाने को लेकर आलोचना भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Sarkari Job 2024 : चौकीदार के 357 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 18 हजार से लेकर 56,900 तक, 10वीं पास करे आवेदन
‘चोली के पीछे’ गाने पर कमाल के स्टेप्स
साक्षी द्विवेदी नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो किसी शादी या संगीत के फंक्शन का लग रहा है, जिसमें सात से आठ साल की लहंगा पहने एक बच्ची माधुरी दीक्षित के ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर बेहतरीन डांस मूव्स दिखा रही है. बच्ची म्यूजिक की एक-एक बीट पर वह परफेक्ट स्टेप्स कर रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो देखने वालों ने बच्चों को इस तरह के भड़कीले डांस स्टेप्स सिखाए जाने की खिलाफत की है.
वीडियो देख भड़के यूजर्स
वीडियो को कई मिलियन बार देखा गया है और 2 लाख 60 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट कर जहां कुछ लोग बच्ची के डांस की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग बच्चों को ऐसा डांस सिखाने को लेकर आलोचना भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बच्चे की मासूमियत खत्म कर दी, डांस दूसरे फॉर्म में भी सिखाया जा सकता है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाकई शर्मनाक है वह व्यक्ति जिसने इस छोटी सी लड़की से ऐसा करवाया. ऐसे बोल तो बच्चे सुन भी सकते और उसके ऊपर से आप ऐसे डांस स्टेप्स करवा रहे हैं.’
ये भी पढ़ें-Indian Army Bharti 2024 : भारतीय सेना में नौकरी पाने का शानदार मौका, इस आधार पर होगा चयन