बॉस के साथ था पत्नी का अफेयर, कैमरे से खुली असलियत, पति ने उठाया ये कदम

शादी के बाद का कुछ समय एक दूसरे को समझने में एक दूसरे की पसंद नापसंद को जानने में निकल जाता है।पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और भरोसे की बुनियाद पर टिका रहता है. अगर इस रिश्ते में संदेह के लिए जगह बन गई तो चीज़ें मुश्किल होने लगती हैं. इस पर भी अगर पार्टनर शक दूर करने के लिए जासूसी करने पर उतर आए, तो कुछ ऐसा भी हो सकता है, जैसा चीन में रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ. उसके एक छोटे से संदेह ने पत्नी के बड़े राज़ पर से पर्दा उठा दिया.

 

ये भी पढ़ें-बस अपना लें ये ट्रिक्स, आधा हो जाएगा बिजली का बिल

 

ये कहानी 33 साल के जिंग नाम के शख्स की है. जिंग और उसकी पत्नी, दोनों ही वर्किंग थे लेकिन उसने पत्नी के व्यवहार में कुछ वक्त से बदलाव नज़र आ रहा था. वो अपना ज्यादातर समय घर के बाहर ही गुजारती थी. ऐसे में पति को शक हुआ और वो इसे दूर करने के लिए ड्रोन से पत्नी का पीछा करने लगा. आखिरकार उसे कुछ ऐसी चीज़ पता चली, जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं था.

 

बीवी के पीछे पति ने लगाया ड्रोन

जिंग ने अपनी पत्नी के इस व्यवहार का सच जानने के लिए उसके पीछे ड्रोन लगा दिया. फुटेज में पता चला कि पहले उसकी पत्नी एक कार में बैठी. कार को वो दूर पहाड़ों में लेकर चली गई. जब वो बाहर निकली तो एक व्यक्ति के साथ हाथ में हाथ डाले चल रही थी और आखिरकार एक मिट्टी की झोपड़ी में घुस गई. झोपड़ी से वो लगभग 20 मिनट बाद बाहर निकली और उस शख्स के साथ ही ऑफिस चली गई.

 

सामने आया बड़ा रहस्य …

जिस शख्स के साथ पत्नी गई थी, वो कोई और नहीं बल्कि उसका बॉस था और वो उसी की फैक्ट्री में काम करती थी. ये देखकर पति लगभग सदमे में आ गया और तुरंत तलाक का फैसला कर लिया. जिंग का कहना है कि ड्रोन से जुटाए गए सबूत के बिनाह पर ही वो पत्नी से तलाक ले लेगा. लोगों ने इस घटना पर चीनी सोशल मीडिया पर कमेंट भी किए हैं. एक यूज़र ने लिखा- ड्रोन खरीदना एक अच्छा आइडिया था. एक अन्य यूजर ने लिखा – टेक्नोलॉजी के युग में झूठ नहीं छुप सकता इसलिए वफादार रहना चाहिए.

 

ये भी पढ़ें-सुहागरात के अगले दिन ही मचा बवाल, दूल्‍हा बोला- किन्‍नर है दुल्‍हन, जाने पूरा मामला

By Manjeet Kumar

मंजीत, जनता की न्यूज़ में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर ख़बरों को कवर करते है. उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह टॉप खबर में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके है. वहां मंजीत ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्किट, टेक, गैजट्स, हेल्थ, एजुकेशन अदि पर कंटेंट लिखी है. जनता की न्यूज़ में काम करने से पहले इन्होने कई न्यूज़ वेबसाइट में सेवाएं दी है.