Bigg Boss OTT 3 : जानिए आखिर क्यों अनिल कपूर ने ‘वड़ा पाव गर्ल’ चंद्रिका को जमकर सुनाया

कल ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ का तीसरा वीकेंड वार है, जिसमें अनिल कपूर ने घरवालों को जमकर क्लास लगाई और मस्ती-मजाक भी की. उन्होंने घर में हाल ही में हुए मुद्दों पर खुलकर बात की, चंद्रिका दीक्षित के खेल को बेनकाब किया और उन्हें जामकर सुनाया. इस सीजन का 23वां एपिसोड कुल मिलाकर बहुत ही दिलचस्प रहा.

 

ये भी पढ़ें-एक सेंटीमीटर सही गोली लगती तो जा सकती थी डोनाल्ड ट्रंप की जान, सामने आया हमले का पूरा VIDEO देखे….

चंद्रिका की नहीं है घर में कोई पहचान

अनिल कपूर ने उसे ‘कपटी’ कहा और बताया कि उन्होंने जानबूझकर विशाल पांडे और अरमान मलिक के विवाद को बड़ी समस्या की तरह खीची.अनिल कपूर ने चंद्रिका दीक्षित पर उनके झूठे स्टैंड और मुद्दों पर सवाल उठाए. वो ‘वड़ा पाव गर्ल’ पर गुस्सा करते हुए बोले कि चंद्रिका की घर में कोई पहचान ही नहीं है.

 

 

विशाल-अरमान की लड़ाई नहीं उठनी थी

अनिल कपूर बोले कि चंद्रिका का घर में कोई मुद्दा नहीं है, कोई स्टैंड नहीं है. एक वाक्य जो हो जाता है, उसको बार-बार उछाल कर एक अलग एंगल देने का आपने हमेशा काम किया है. अनिल कपूर ने उससे पूछा कि क्या वह किसी लड़के के बारे में गलत तरीके से टिप्पणी कर सकती है. अपनी बचावी में, चंद्रिका ने कहा कि अरमान मलिक ने उनसे कहा था कि विशाल पांडे और कृतिका मलिक के बीच के पूरे मामले पर बात न करें, इसलिए उन्होंने घर में इस पर चर्चा नहीं की. चंद्रिका अपना ‘विक्टिम कार्ड’ हमेशा खेलना चाहती हैं चाहे आपका मुद्दा हो या ना हो.

 

शिवानी से हुई बेहस

जब चंद्रिका ने अनिल कपूर पर सारे आरोप सुने, वो रो पड़ी. चंद्रिका बाद में शिवानी कुमारी के साथ झड़प करते हुए नज़र आई.अब देखना ये है कि इस बार नामांकित प्रतियोगी, चंद्रिका दीक्षित, शिवानी कुमारी, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और अरमान मलिक, में से कौन बिग बॉस हाउस से आउट होगा.

 

ये भी पढ़ें-अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर PM मोदी ने कहीं ये बात, दोस्त पर हुए अटैक से…..

By Manjeet Kumar

मंजीत, जनता की न्यूज़ में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर ख़बरों को कवर करते है. उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह टॉप खबर में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके है. वहां मंजीत ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्किट, टेक, गैजट्स, हेल्थ, एजुकेशन अदि पर कंटेंट लिखी है. जनता की न्यूज़ में काम करने से पहले इन्होने कई न्यूज़ वेबसाइट में सेवाएं दी है.