मौत के बाद क्या होता है, ये अब तक एक रहस्य ही बना हुआ है. आपने फिल्मों में देखा होगा कि इंसान मरने के बाद फिर से जिंदा हो जाता है. आपको लगेगा कि ये सिर्फ फिल्मी बातें हैं, असल में ऐसा नहीं होता. पर कई बार असल जिंदगी में लोगों ने दावे किये हैं कि उन्हें नियर डेथ एक्सपीरियंस हुए हैं. यानी वो मरने के बाद दोबारा जिंदा हो गए हैं. ऐसे लोग अक्सर ये दावा करते हैं कि उन्हें कोई गुफा नजर आई, जिसके उस पार रोशनी थी, वहीं कई लोग कहते हैं कि उन्हें अपने मर चुके रिश्तेदार नजर आते हैं. पर सच क्या है ये कोई नहीं जानता. हालांकि, लोगों के ये दावे काफी चौंकाने वाले होते हैं. एक शख्स ने भी सोशल मीडिया पर दावा किया कि वो 7 मिनट तक मौत (Man die for 7 minutes) के मुंह में चला गया था. पर जब वो मर के दोबारा जिंदा हुआ, तो उसने बताया कि उसे जो नजर आया, वो काफी हैरान करने वाला था.
ये भी पढ़ें-नताशा से तलाक की खबरों के बीच हार्दिक पंड्या की मिस्ट्री गर्ल के साथ VIDEO वायरल…..
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के ग्रुप r/AskReddit पर @AlaskaStiletto नाम के एक यूजर ने करीब 7 महीने पहले एक सवाल पूछा. उसने लिखा कि जो लोग मरने के बाद दोबारा जिंदा हुए हैं, वो बताएं कि उन्होंने क्या अनुभव किया? ये पोस्ट वायरल हो गया और सैकड़ों लोगों ने अपने अनुभव के बारे में बताया. मगर @BOBauthor नाम के एक यूजर ने जो बात लिखी, वो रोंगटे खड़े करने वाली थी.
शख्स ने बताया कि पिछले साल मार्च के महीने में वो 7 मिनट के लिए मर गया था. हुआ ये कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में एडमिट किया गया. उसे लंग हैमरेज हो गया था. इस वजह से उसका इतना खून बह गया कि दिल के पास पंप करने के लिए ब्लड ही नहीं बचा था. इस वजह से शख्स को दिल का दौरा पड़ गया. डॉक्टरों को 7 मिनट लगा, उसके दिल को दोबारा चालू करने में. उसी समय दिमाग तक भी ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पाया, जिससे उसे स्ट्रोक आ गया. 2 दिनों तक वो पूरी तरह होश में नहीं था, हालांकि, उसके बाद उसे होश आने लगा. उठते ही उसने पूछा कि क्या हुआ था. उसे कुछ पता नहीं था, कि उसके शरीर में क्या हो रहा था, पर उसने जो अनुभव किया, वो उसे अच्छे से याद था.
शख्स को नजर आए 3 गोले
शख्स ने बताया कि उसकी आंखों के सामने 3 गोले थे, जो असल में अंडाकार थे. ये तीनों एक-एक कर उसके सामने काले अंधकार के सामने आते जा रहे थे. पहले गोले में उन्हें पहाड़, झील, जंगल और बादल नजर आए. पर धीरे-धीरे उसका रंग उतरता गया, और वो पीले होने लगे. तभी दूसरा गोला आ गया, जो लोहे का गर्म छल्ला लग रहा था. वो इतना गर्म था कि उसमें से लोहा पिघल-पिघलकर नीचे गिर रहा था. उन्हें लोहे के पिघलने की महक भी आ रही थी. बाद में एक नर्स ने बताया कि खून की गंध वैसी ही होती है. इसके बाद उनके सामने तीसरा गोला आया, जिसमें खूबसूरत बादल थे, जो नीले और गुलाबी रंग के लग रहे थे.
इस वजह से शख्स को दिखे होंगे 3 गोले
शख्स ने बताया कि वो खुद एक ज्योतिष है और उसने इन गोलों का आंकलन किया, जिससे उसे समझ आया कि उसे जो भी दिखाई दिया, वो असल में क्या रहा होगा. वो हमेशा ग्रहों के बारे में पढ़ते रहते हैं, इसलिए जब वो बेहोश हुए, तो उनके दिमाग ने उन्हें वही आकार दिखाया, क्योंकि ग्रहों के ऑर्बिट भी अंडाकार होते हैं. उनका पहला और दूसरा गोला ग्रहों और प्रकृति की खूबसूरती के बारे में था. दूसरा गोला खून से जुड़ा था. उनके दिमाग में जब खून की महक जा रही होगी, तो उनका दिमाग उसे उसी अंदाज में उनके सामने दिखा रहा होगा. उनकी बातें सुनकर लोग भी काफी हैरान हुए.