बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी 3 में रोमांच का माहौल है। लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ। इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स जिसे नॉमिनेट करना चाहते घर से बेघर के लिए उसे वे मेडल पहनाएंगे। इस दौरान विशाल जो कल तक कृतिका मलिक को अच्छा बोलते थे वह उन्हें घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर देते हैं। इतना ही नहीं कृतिका ने इस दौरान विशाल को यह तक कह दिया कि मुझे भाभी मत कहना।
ये भी पढ़े-भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का शानदार मौका, बिना लिखित परीक्षा होगी भर्ती, 85000 तक मिलेगा वेतन
कृतिका ने क्यों किया भाभी बोलने से मना
दरअसल, जब विशाल पांडे की बारी आती है तो वह कृतिका मलिक को मेडल देते हैं। विशाल कहते हैं कि मैं कृतिका भाभी को नॉमिनेट करना चाहूंगा। इस पर कृतिका तुरंत कहती हैं कि मुझे भाभी मत बुलाओ। मैं आपकी कोई रिश्तेदार नहीं हूं। विशाल कहते हैं कि मुझे जो कहना होगा वो कहूंगा। इसके बाद कृतिका को नॉमिनेट करने की वजह बताते हुए विशाल कहते हैं कि कृतिका भाभी अपना दिमाग नहीं यूज करती हैं और उनके खुद के कोई ओपीनियन नहीं होते हैं।
चंद्रिका-विशाल की लड़ाई
वहीं चंद्रिका जब विशाल को नॉमिनेट करती हैं तो वह कहती हैं कि विशाल लड़कियों की इज्जत नहीं करते हैं। वहीं जब विशाल उन्हें नॉमिनेट करते हैं तो चंद्रिका कहती हैं कि वह उन्हें पहनाएं नहीं मेडल, वह खुद पहन लेंगी। विशाल इसके बाद बहुत गुस्सा हो जाता है और कहते हैं कि ये सब फालतू कार्ड मत खेलना मेरे साथ। चंद्रिका फिर कहती हैं कि विशाल ने कृतिका को लेकर गंदा कमेंट किया था, यह बात लवकेश ने भी मानी थी। विशाल उन्हें वॉर्न करते हैं कि उनके करैक्टर को लेकर कमेंट करना बंद करो।
विशाल कहते हैं कि जब आप किसी पर कमेंट करते हो पहले समझो कि आप उसका कैरेक्टर असेसिनेशन यानी उसके करैक्टर को खराब बता रहे हो। विशाल फिर कहते हैं कि इस मैटर में मत बोला, वैसे भी वह पहले ही कृतिका से माफी मांग चुका है।
ये भी पढ़े-महिंद्रा ने घटाई XUV 700 कार की कीमत, जानिए नया रेट