तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, गर्भवती हो लड़की तो ग्रामीणों ने करा दी शादी, अब पति ने कर दिया ये कांड

 बिहार. यह मामला बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) से सामने आया है जहां यहां एक लड़की को एक लड़के से प्यार हो जाता है. दोनों का प्रेम-प्रसंग 3 साल से चल रहा था. लेकिन इसी बीच लड़की गर्भवती हो जाती है. अब लड़का उससे विवाह करने के लिए राजी नहीं हुआ. लेकिन समाज के लोगों के दबाव से उसने मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद कहानी में एक और मोड़ आया. आइए जानते हैं पूरा मामला…

 

ये भी पढ़ें-45 हजार रुपए की नौकरी छोड़ शुरू किया ये बिजनेस, अब हर महीना कमाते है इतने लाख

 

यह कहानी दरभंगा से निकलकर मधुबनी के साहरघाट में पहुंचती है. यहां लड़की और लड़के का प्यार बढ़ता है.इन दोनों के बीच का संबंध तीन साल तक खुशी और आनंद से गुजरता है, लेकिन जब लड़की गर्भवती हो जाती है, तब लड़के का व्यवहार बदल जाता है.उसने धीरे-धीरे युवती से दूरी बढ़ाना शुरू कर दी, धीरे-धीरे युवती को विश्वासघात का सामना करना पड़ता है. इस दौरान गांव के लोग युवती के साथ आए और पंचायत हुई. पंचायत के दौरान फैसला युवती के पक्ष में दिया गया. दोनों की एक मंदिर में शादी करवा दी गई. यह तारीख थी 21 जून की जब दोनों शादी के बंधन में बंधे.

 

21 जून को शादी के बाद युवती को लगा अब तो सबकुछ ठीक हो जाएगा, हमारी तो अब शादी भी हो गई है वह भी समाज के इतने लोगों के साथ. कुछ ही दिनों में वह एक बच्चे को जन्म देने वाली थी. उसके घर में कुछ महीनों में खुशियां आने वाली हैं. लेकिन उसकी यह खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई. क्योंकि पति ने तो ठान ही रखा था कि उसे तो धोखा देना ही है…और उसने वैसा ही किया. एक दिन पति ने यह बताकर घर से निकला कि वह दोनों के लिए एक रूम देखने जा रहा है, जहां वह दोनों आराम से रहेंगे, लेकिन वह वापस नहीं लौटा.

ससुराल में रहने पहुंची

जब पति या फिर कह लें कि उसका प्रेमी वापस नहीं आया तो उसको एक रास्ता सूझा कि क्यों न वह अपने सास-ससुर के पास जाए और वहीं उनके साथ रहे. लेकिन यहां तो उसके साथ एकदम उल्टा ही हुआ. उसके सास-ससुर ने उसे बहू मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद रहने के लिए सबसे बड़ी समस्या सामने आई तो गांव के कुछ लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए उसके लिए एक कमरा तैयार किया. अपने इसी आशियाने में रहकर अब वह पति की राह देख रही है. कि क्या वह वापस आएगा…अगर आएगा तो क्या वह उसे अपनाएगा या फिर वैसे ही पंचायतें होंगी?

 

ये भी पढ़ें- गैर मर्द के साथ बहु मना रही थी रंगरेलियां, सास ने रंगे हाथ पकड़ा, बुलाई पुलिस, फिर जो हुआ

By Manjeet Kumar

मंजीत, जनता की न्यूज़ में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर ख़बरों को कवर करते है. उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह टॉप खबर में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके है. वहां मंजीत ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्किट, टेक, गैजट्स, हेल्थ, एजुकेशन अदि पर कंटेंट लिखी है. जनता की न्यूज़ में काम करने से पहले इन्होने कई न्यूज़ वेबसाइट में सेवाएं दी है.