यूपी : यह मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी जिले (Kaushambi district) से सामने आया है जहां गैर मर्द के साथ बहु कमरे में रोमांस कर रही थी. इसकी भनक जब उसकी सास को लगी तो वह छोटी बहू के साथ उसके कमरे में दाखिल हुई और बहू को गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने के बाद ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंच गए. सास ने मामले की सूचना डायल-112 पुलिस को दी. मौके पर पहुंची डायल-112 पुलिस ने शख्स को हिरासत में लेकर थाने ले गई.
ये भी पढ़ें- पत्नी को प्रेमी के साथ होटल के बाहर देख पति को खौल उठा खून, बीच बाजार कर दिया ये कांड
वहीं सास ने थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. घटना चरवा थाना इलाके की है. बहू को अज्ञात शख्स के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ने वाली महिला ने बताया कि अब बचा ही क्या है, आठ महीने पहले ही मेरे बेटे की मौत हुई है और अब ये ऐसा घिनौनी हरकत कर रही है.
दो बच्चों के साथ अलग कमरे में रहती है बहु
उसने आगे बताया कि बेटे की मौत के बाद बहू अपने दो बच्चों के साथ अलग कमरे में रहती है. मंगलवार की रात भनक मिलने पर वह अपनी छोटी बहू के साथ बड़ी बहू के कमरे के बाहर पहुंची, तो उसने आपत्तिजनक हालत में एक शख्स के साथ बहू को पकड़ लिया. जिसके बाद बहू ने अचानक दरवाजा बंद कर लिया. जब दरवाजा खोलने के लिए कहा तो उसने दरवाजा खोलने से मना कर दिया.
दरवाजा नहीं खोलने पर बुलाई पुलिस
जब बहू ने दरवाजा नहीं खोला तो सास ने ग्राम प्रधान को मौके पर बुला लिया. फिर भी बहु ने दरवाजा नहीं खोला. तब महिला ने मामले की सूचना डायल-112 पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया. जिसके बाद पुलिस ने कमरे के अंदर से एक अज्ञात शख्स को पकड़कर अपनी हिरासत में लिया और उसे थाने ले गई.
रायबरेली का रहने वाला है आरोपी
वहीं महिला ने अज्ञात शख्स के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. बहरहाल पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी शख्स रायबरेली का रहने वाला है. वह अन्य मजदूरों के साथ गांव में पानी की टंकी का निर्माण कर रहा है. महिला की बहू ने पति के मौत के बाद घर मे परचून की दुकान खोल रखी है. दुकान से सामान लेने के बहाने शख्स महिला की बहू के कमरे में दाखिल हुआ था.
ये भी पढ़ें- महिला टीचर की घिनौनी करतूत, नाबालिग से बनाए यौन संबंध, कार में रंगे हाथ पकड़ी गई टीचर