WCL Recruitment 2024 : स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक करे आवेदन

WCL Recruitment 2024  : पश्चिमी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने (WCL Recruitment 2024)  नोटिस जारी किया है, जिसमें फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। WCL ने 44 कर्मचारी नर्सों और फार्मासिस्टों के लिए नोटिस जारी किए हैं। जिन लोगों ने फार्मासिस्ट या स्टाफ नर्सिंग में डिप्लोमा किया है, वे फार्मासिस्ट या स्टाफ नर्स के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप आवेदन ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं। यहां वैकेंसी से जुड़े सभी विवरण पढ़ें।

 

ये भी पढ़ें- क्या सच में प्रेग्नेंट है सोनाक्षी सिन्हा? वायरल वीडियो देख यूजर्स के मन में उठे सवाल, देखे VIDEO….

 

WCL भर्ती 2024: जरूरी तिथि

आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी: 18/07/24

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 8 अगस्त, 1924

 

 

WCL Recruitment 2024 : पद संख्या

महाराष्ट्र में 44 स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट पदों को भरने का नोटिस जारी किया गया है। नीचे उम्मीदवारों को श्रेणीवार वैकेंसी देखने की सुविधा है।

 

स्टाफ नर्स : 31 ,

फार्मासिस्ट : 13 ,

टोटल : 44

 

 

शिक्षण योग्यता:

  1. स्कूल नर्स: उम्मीदवारों ने एक वर्ष की प्रशिक्षण के साथ नर्सिंग में डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
  2. फार्मासिस्ट: उम्मीदवारों को फार्मेसी या मैट्रिक में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

 

चयन करने की प्रक्रिया:

योग्यता परीक्षा का आधार होगा

 

आवेदन की लागत:

कोई आवेदन लागत नहीं

 

अप्लाई करने का तरीका:

उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना एप्लिकेशन ईमेल आईडी gmir1@wcl@coalindia.in पर 08/08/2024 से पहले भेज सकते है।

 

ये भी पढ़ें-DU LSR Recruitment 2024 : असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली, 50 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

 

By Manjeet Kumar

मंजीत, जनता की न्यूज़ में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर ख़बरों को कवर करते है. उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह टॉप खबर में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके है. वहां मंजीत ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्किट, टेक, गैजट्स, हेल्थ, एजुकेशन अदि पर कंटेंट लिखी है. जनता की न्यूज़ में काम करने से पहले इन्होने कई न्यूज़ वेबसाइट में सेवाएं दी है.