बिना ATM Card के इस तरह निकाले एटीएम मशीन से पैसे, जानिए तरीका

UPI-ATM, जिसे “बिना कार्ड के कैश निकालने की सुविधा” कहा जाता है, आपको कई बैंकों के एटीएम से आसानी से पैसे निकालने में मदद करता है। इसके लिए आपको सिर्फ अपना स्मार्टफोन साथ रखना होगा। कैश निकालने के लिए आपको एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए चालू UPI ऐप की जरूरत होगी। MySmartPrice ने बताया कि UPI से पैसे निकालने की सुविधा को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने मंजूरी दी है। अब आपको हर जगह अपनी डेबिट कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं होगी।

 

ये भी पढ़ें- Sawan 2024 : सावन माह में शिव जी की पूजा के दौरान भूलकर भी न करें 5 गलतियां, व्रत होगा खंडित

 

मुंबई के ATM में बिना कार्ड के पैसे निकालने का टेस्ट किया गया  तो खबरों के अनुसार यह कार्ड प्रोसेस से  अधिक कठिन था। लेकिन कुछ ट्रायल  के बाद पता चला कि ATM से पैसे निकालना UPI ऐप से डेबिट कार्ड से अधिक आसान है। तो, आइए देखते हैं कि कैसे UPI ऐप से कैश निकाला जा सकता है..।

 

स्टेप एक: ग्राहक को ATM पर “UPI कैश विड्रॉवल” का विकल्प चुनना होगा। फिर जितना पैसा निकालना है वो राशि डालनी होगी ।

स्टेप दो: जमा करने के बाद एटीएम स्क्रीन पर एक विशिष्ट QR कोड दिखाई देगा।

स्टेप तीन: ग्राहक को इस विशिष्ट QR कोड को स्कैन करने के लिए अपने किसी भी UPI ऐप का इस्तेमाल करना होगा।

स्टेप 4- QR कोड स्कैन करने के बाद, कैश निकालने के लिए अपने UPI ऐप से UPI पिन डालकर ट्रांजैक्शन पूरा करना होगा।

 

कितनी सीमा होगी?

UPI से पैसे निकालने में 30 सेकंड का समय लग सकता है। थोड़ी देरी होने पर चिंता मत करो। एक बार में UPI से अधिकतम ₹10,000 निकाला जा सकता है। ये राशि आपके बैंक के नियमों और आपके रोजाना UPI ट्रांजैक्शन की लिमिट से निर्धारित होती है। ध्यान दें कि प्रत्येक बैंक की ट्रांजैक्शन  लिमिट अलग हो सकती है।

 

ये भी पढ़ें- WCL Recruitment 2024 : स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक करे आवेदन

By Manjeet Kumar

मंजीत, जनता की न्यूज़ में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर ख़बरों को कवर करते है. उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह टॉप खबर में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके है. वहां मंजीत ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्किट, टेक, गैजट्स, हेल्थ, एजुकेशन अदि पर कंटेंट लिखी है. जनता की न्यूज़ में काम करने से पहले इन्होने कई न्यूज़ वेबसाइट में सेवाएं दी है.