एक्टर कृष्ण कुमार (Actor Krishna Kumar) इन दिनों कठिन समय से गुजर रहा है। 18 जुलाई को उनकी 20 वर्षीय बेटी तिशा कुमार (Tisha Kumar) का निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तिशा को कैंसर था। वह जर्मनी में अपना उपचार करवा रही थीं। इलाज के दौरान जर्मनी में अंतिम सांस ली। तिशा कुमार का अंतिम संस्कार 22 जुलाई को मुंबई में हुआ, बहुत से सिलेब्स उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे।
ये भी पढ़ें- Income Tax : इतना बढ़ गया डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, नौकरी वालों को मिल सकती है अच्छी खबर
तिशा के अंतिम संस्कार के दौरान सामने आई फोटो में उनकी मां तान्या कुमार को देखकर हर किसी के आँखों में आंसू आ गए । वहीं, उनके पिता, एक्टर कृष्ण कुमार, का रो-रोकर बुरा हाल हैं। सामने आई तस्वीर में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को अपने चाचा कृष्ण कुमार को संभालते हुए देखा गया हाउ । तिशा का अंतिम संस्कार भारी बारिश के बीच हुआ। अब तिशा पंचतत्व में विलीन हो गई हैं।
तिशा लाइमलाइट से दूर रहती थीं। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म Animal के प्रीमियर में उन्हें देखा गया था। वे कार्यक्रम में शामिल हुईं थी । वे अपने पिता श्रीकृष्णकुमार के साथ लाल कार्पेट पर नजर आईं थी । तिशा कुमार की उम्र सिर्फ 20 साल की थी। वे 6 सितंबर 2003 को कृष्ण कुमार और तान्या सिंह के घर जन्मीं।
ये भी पढ़ें- DU LSR Recruitment 2024 : असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली, 50 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी