ट्रोलिंग से परेशान पायल लेगी अरमान मलिक से तलाक, बच्चों के साथ रहने जा रहीं अलग, बोली वह कृतिका के साथ....

यूट्यूबर अरमान मलिक ने जब से बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री ली है वह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अरमान मलिक (Armaan Malik) ने अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक (Payal Malik) और कृतिका मलिक (Kritika Malik) के साथ शो में एंट्री ली। शो में आने के बाद से ही तीनों को ‘बहु विवाह’ के लिए ट्रोल किया जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें- सुहागरात पर नई नवेली दुल्हन ने किया ऐसा कांड, पति पहुंचा थाने, जाने पूरा मामला

 

अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक को बिग बॉस में खूब सहानुभूति मिली थी, लेकिन शो से निकलने के बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। लोग उन्हें इस बात के लिए ट्रोल कर रहे हैं कि वह अरमान को क्यों नहीं छोड़ रही हैं? लगातार मिल रही नफरत से तंग आकर पायल ने कहा है कि वह अरमान से तलाक लेने जा रही हैं।

 

अरमान से तलाक लेने का बनाया मन

शुक्रवार को यूट्यूब चैनल पर शेयर किये गये एक व्लॉग में पायल मलिक ने ट्रोलिंग को लेकर रिएक्ट किया है। पायल ने कहा कि बात सिर्फ उन तक होती तो ठीक था, लेकिन अब नफरत का साया उनके बच्चों तक पड़ रहा है। इसकी वजह से उन्होंने अलग होने का मन बना लिया है। पायल-

 

 

” मैं इस ड्रामा और नफरत से तंग आ चुकी हूं। जब तक यह मेरे बारे में था, तब तक ठीक था, लेकिन अब ये मेरे बच्चों के बारे में है। यह बहुत चौंकाने वाला और घिनौना है। मैंने इसी कारण से अरमान से अलग होने का फैसला किया है। वह कृतिका के साथ रह सकता है और मैं बच्चों की देखभाल करूंगी।

 

 

बच्चों संग अलग हो जाएंगी अरमान

पायल मलिक ने कहा कि वह अपने तीनों बच्चों को लेकर अलग हो जाएंगी और कृतिका अरमान मलिक और अपने बेटे के साथ रह सकती हैं। यूट्यूबर ने कहा-

 

 

”मुझे पता है कि गोलू जैद के बिना नहीं रहेगी, इसलिए शायद वह उसे अपने पास रख ले और मैं अपने तीन बच्चों के साथ चली जाऊंगी। लोग उसकी एक से ज्यादा शादी से खुश नहीं हैं और अब वे नफरत बर्दाश्त नहीं कर सकते। यह मुझे बहुत परेशान कर रहा है। या तो हम तीनों अलग हो जायें, या हममें से दो अलग हो जायें या मैं चली जाऊं। यही हो सकता है।

 

पायल मलिक ने कहा कि अरमान और कृतिका को नहीं पता कि बाहर क्या हो रहा है। उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी इतनी नफरत और गालियां नहीं खाई हैं। उन्होंने कहा कि तलाक लेने का उनका फैसला पक्का है। वह अपने बच्चों को इस स्थिति में नहीं डाल सकती हैं।

 

ये भी पढ़ें-बंपर डिस्काउंट ! 20 हज़ार रु सस्ता हुआ OnePlus का यह धांसू फोन, खरीदने का शानदार मौका

By Manjeet Kumar

मंजीत, जनता की न्यूज़ में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर ख़बरों को कवर करते है. उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह टॉप खबर में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके है. वहां मंजीत ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्किट, टेक, गैजट्स, हेल्थ, एजुकेशन अदि पर कंटेंट लिखी है. जनता की न्यूज़ में काम करने से पहले इन्होने कई न्यूज़ वेबसाइट में सेवाएं दी है.