महाराष्ट्र : नवी मुंबई शहर (Navi Mumbai city) में पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक लॉज में छापा मारकर एक महिला को रेस्क्यू किया है, जबकि वहां से एक ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- झोपड़ी के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत
नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी के दौरान एक ऑटोरिक्शा चालक को सेक्स रैकेट में संलिप्तता के चलते गिरफ्तार किया है.
एपीएमसी (APMC) पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दरअसल, एक मुखबिर से सेक्स रैकेट के बारे में सूचना मिली थी. उसी सूचना के आधार पर गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात एक लॉज पर छापा मारा गया और जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया
आरोपी इस रैकेट का सदस्य बताया जा रहा है कि वह अपने ऑटोरिक्शा में एक महिला को लेकर वहां पहुंचा था. पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि महिला को बचा लिया गया है, जबकि रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- 5 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, बौखलाया पति ने देर रात कर दिया ये कांड, मौके पर पहुंची पुलिस