किंग कोबरा (King Cobra) सांपों से ज्यादा लंबा, मोटा और खतरनाक होता है. सोचिए अगर ये सांप कभी आपके बगीचे में बैठा दिख जाए तो आप क्या करेंगे? हाल ही में ऐसा ही कुछ कर्नाटक में हुआ, जहां अचानक एक घर का मालिक जब अपने बगीचे में गया तो उसे पेड़ की डाल पर मौत लटकी नजर आई! उसने जैसे ही कोबरा सांप को देखा, तुरंत ही उसे पकड़ने के लिए वन विभाग के लोगों को बुलाया. फिर जिस तरह उन लोगों ने सांप (Cobra snake rescue video) को पकड़ा, वो देखकर आपको भी डर लगने लगेगा!
ये भी पढ़ें- (राशिफल 20 जुलाई 2024) जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन
ये घटना कर्नाटक के अगुंबे (Agumbe, Karnataka) की है. अगुंबे रेनफॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन के फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी ने हाल ही में इस रेस्क्यू ऑपरेशन (Snake rescue operation viral video) का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप डाल पर बैठा हुआ है और फुफकार रहा है. उसका साइज 12 फीट का है. वीडियो पोस्ट करते हुए अजय गिरी ने लिखा- एक 12 फीट का किंग कोबरा रोड क्रॉस कर रहा था जब लोगों को देखकर वो बचने के लिए एक घर के बगीचे में घुस गया और पेड़ पर जाकर बैठ गया.
देखे वीडियो-
कोबरा सांप के रेस्क्यू का वीडियो वायरल
घर के मालिक ने जब सांप को देखा, तो वो घबरा गए और उन्होंने तुरंत ही वन विभाग को फोन किया. अगुंबे रेनफॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. उससे पहले उन्होंने फोन पर ही लोकल लोगों को बता दिया कि जब तक वो नहीं आते, तब तक उन्हें क्या करना है और क्या नहीं. जांच करने के बाद उन्होंने सांप को बैग में भरा और फिर उसे ले जाकर जंगल में छोड़ दिया गया.
वीडियो हो रहा है वायरल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांप को पकड़ने के लिए कैसे योजना बनाई जा रही है और बड़ी बहादुरी से लोगों ने उतने विशाल सांप को पकड़ लिया. वायरल वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि सांप बेहद खूबसूरत लग रहा है, उसे बचाने के लिए धन्यवाद. एक ने कहा कि बिना किसी स्ट्रेस के बड़े ही आराम से बचा लिया गया.
ये भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट का सफरनामा : इन दो दोस्तों ने शुरू की थी माइक्रोसॉफ्ट की शुरुवात, खूब आईं मुश्किलें