उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद अमरोहा (Amroha) के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में होटल में पुलिस ने छापा मारा. छापेमारी में कई जोड़े होटल के भीतर मिले, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया. होटल संचालक होटल की आड़ में गोरखधंधा का खेल चल रहा था. ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेकर एसडीएम, सीओ ने एक होटल में छापेमारी की. होटल के आठ कमरों पर पुलिस ने रेड मारी. इस दौरान टीम को आठ जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले. इसके साथ ही प्रशासन में ओयो होटल को सील कर दिया जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें-हैवान बनी मां, बेटे के ऊपर बैठी, गला दबाया, सिर जमीन पर पटका, करतूत का VIDEO वायरल…..
उधर, प्रशासन ने आरोपी होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. अचानक हुई इस छापेमारी से होटल की आड़ में गलत काम करने वाले होटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में देह व्यापार का गोरखधंधा जोर-शोर से चल रहा है. बिना सराय एक्ट के रजिस्ट्रेशन के तहत ओयो की फ्रेंचाइजी लेकर धंधा चलाया जा रहा है. देह व्यापार के दलाल नवयुवकों को अपने जाल में फंसाकर होटल संचालकों से साठगाठ करके मोटी रकम वसूलते हैं. होटल संचालक बिना आईडी के ज्यादा पैसा लेकर रूम उपलब्ध कराते हैं.
पुलिस ने जिन आठ कपल को हिरासत में लिया, उसमें छह लड़कियां और दो महिलाएं भी शामिल हैं. इनमें से एक महिला मासूम बच्चे को लेकर होटल में पहुंची थी. जानकारी के मुताबिक, महिला की शादी करीब दो साल पहले हुई थी. वह क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली है. परिवार के लोगों के साथ हसनपुर कस्बे में खरीदारी के लिए आई थी. इसी बीच, परिवार के लोगों से दवाई लेने का बहाना बनाकर महिला होटल में पहुंच गई और वहां पुलिस के हत्थे चढ़ गई. पकड़े गए सभी लड़के आसपास के गांव के बताए जा रहे थे.
हसनपुर एसडीएम ने बताया, ‘गोपनीय सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार का संचालन किया जा रहा है. सीओ के साथ हमने होटल में छापेमारी की. होटल में आठ जोड़ों को हिरासत में लिया गया. इस दौरान होटल मालिक भाग निकला. आठ कमरों में आठ कपल मिले. सभी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. होटल कानूनी तौर सही ढंग से चल रहा है या नहीं, इसको लेकर हमने कागजात मांगे. कागजात ना मिलने पर होटल को सील कर दिया है.’
ये भी पढ़ें-छोटी बच्ची ने किया ‘चोली के पीछे’ गाने पर डांस, भड़के लोग, बोले डांस तो अच्छा था लेकिन……