भारत में OnePlus का नया फोन Nord 4 लॉन्च हो गया है और इसकी कीमत पिछले मॉडल OnePlus Nord 3 से कम है. नया फोन 30,000 रुपये से कम में मिल रहा है, जो कि Nord 3 की कीमत 33,999 रुपये से कम है. OnePlus फोन में दमदार मिड-रेंज स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर है और इसे 4 साल तक Android OS अपडेट भी मिलेंगे. आइए जानते हैं OnePlus Nord 4 की कीमत और फीचर्स…
ये भी पढ़ें-(राशिफल 17 जुलाई 2024) जानिए कैसा रहेगा आज आपका
वनप्लस नॉर्ड 4 की कीमत तीन तरह से आती है:
8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 29,999 रुपये
8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 32,999 रुपये
12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 35,999 रुपये
आप इसे अमेज़न से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जो 20 जुलाई से शुरू होगा. 2 अगस्त से यह खुले बाजार में मिलना शुरू हो जाएगा। लॉन्च ऑफर के तौर पर कुछ खास बैंक कार्डों पर 3,000 रुपये तक की छूट भी मिलेगी.
OnePlus Nord 4 specs
OnePlus Nord 4 में एक शानदार 6.74 इंच की U8+ OLED डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और ब्राइटनेस 2,150 nits तक जाती है. इसमें Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर लगा है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से 8GB, 12GB या 16GB RAM चुन सकते हैं. स्टोरेज के लिए भी कई विकल्प हैं – 128GB, 256GB या 512GB. कंपनी का वादा है कि OnePlus Nord 4 को 4 साल तक Android अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी पैच मिलेंगे. खास बात यह है कि यह लेटेस्ट Android 14 पर चलता है.
वनप्लस नॉर्ड 4 में 5,500mAh की दमदार बैटरी है जो 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इसमें दिया गया चार्जर सिर्फ 28 मिनट में फोन को 1 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है. कैमरे की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य सोनी लाईट600 सेंसर है जो बेहतरीन फोटो लेने में मदद करता है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
वनप्लस नॉर्ड 4 में कई और फीचर्स भी हैं
स्क्रीन के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर
डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर
खास वाइब्रेशन के लिए एडवांस मोटर
रिमोट कंट्रोल जैसा काम करने वाला IR ब्लास्टर (IR Blaster)
प्रीमियम वनप्लस फोन की तरह ही अलर्ट स्लाइडर
इसमें कुछ खास AI फीचर्स भी हैं
लंबी मीटिंग की रिकॉर्डिंग को जल्दी टेक्स्ट में बदलने वाला AI ऑडियो समरी
ढेर सारे ईमेल्स को जल्दी पढ़ने और उनकी जानकारी देने वाला AI नोट समरी
किसी भी भाषा को दूसरी भाषा में बदलने वाला AI टेक्स्ट ट्रांसलेट
ये भी पढ़ें-बेटे ने पेट्रोल डालकर मां को जिंदा जलाया, फिर बनाने लगा वीडियो