Weather Updates : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में जमकर होगी बारिश

मंगलवार (16 जुलाई 2024 )को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के करीब दर्जन भर इलाकों में भारी की संभावना जाहिर की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रत्नागिरी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं रायगढ़, सिंधुदुर्ग, पुणे, सतारा, कोल्हापुर, परभणी, हिंगोली, अमरावती, वर्धा और यवतमाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि मंगलवार को मुंबई, ठाणे, पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, सतार, कोल्हापुर भारी बारिश हो सकती है.

 

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में 4 जवान शहीद, आधी रात से चल रही मुठभेड़

गुजरात में 7 दिनों तक जोरदार बारिश

गुजरात में इस पूरे सप्ताह बदरा जमकर बरसेंगे. आईएमडी ने पूरे प्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी अहमदाबाद के निदेशक एके दास ने बारिश को लेकर कहा है कि अगले सात दिनों तक गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है. उन्होंने कहा कि वलसाड, नवसारी, सूरत, नर्मदा, भरूच, दमन में काफी तेज बारिश हो सकती है. IMD ने इन इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है. दादर और नगर हवेली में डांग, तापी, वडोदरा, पंचमहल, दाहोद, साबरकांठा, अमरेली, गांधीनगर में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में आने वाले दिनों में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. शिमला स्थित मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 21 जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया है. हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बीते रविवार से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक 27 जून को मानसून के आगमन के बाद से अब तक राज्य को 177 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और वर्षा से संबंधित घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

 

पूरे सप्ताह राजस्थान में बरसेंगे बदरा

महीने के दूसरे पखवाड़े में राजस्थान में जमकर बारिश होगी. मौसम विभाग ने कहा है कि इस सप्ताह प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा और कई जिलों में भारी बारिश होगी. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी ओडिशा के तट पर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में 19 जुलाई के आसपास बनने की संभावना है. इसके कारण राजस्थान के कोटा, उदयपुर सहित कई और हिस्सों में अगले 4 से 5 दिन मानसून सक्रिय रह सकता है. प्रदेश में 17 और 18 जुलाई को बारिश में बढ़ोतरी हो सकती है.

 

देश में अगले 24 घंटों में कहां होगी बारिश

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. केरल, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य प्रदेश और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

 

ये भी पढ़ें-Petrol-Diesel Price 16 July 2024 : जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, चेक करें आज ताजा भाव

By Manjeet Kumar

मंजीत, जनता की न्यूज़ में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर ख़बरों को कवर करते है. उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह टॉप खबर में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके है. वहां मंजीत ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्किट, टेक, गैजट्स, हेल्थ, एजुकेशन अदि पर कंटेंट लिखी है. जनता की न्यूज़ में काम करने से पहले इन्होने कई न्यूज़ वेबसाइट में सेवाएं दी है.