VIP पार्टी चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या, घर में मिली क्षत-विक्षत लाश

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा है कि तेजधार हथियार से घर पर ही उनकी निर्मम हत्या की गई है. उनका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है. दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जीतन सहनी का शव क्षत-विक्षत हालत में घर से बरामद किया गया है.

 

ये भी पढ़ें-Weather Updates : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में जमकर होगी बारिश

 

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है. जीतन सहनी का घर दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है. रिपोर्ट के मुताबिक, धारदार हथियार से घर पर ही जीतन सहनी की निर्मम हत्या की गई है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मुकेश सहनी इस समय मुंबई में हैं. पिता की हत्या की खबर मिलने के बाद वह मुंबई से पटना के लिए रवाना हो रहे हैं.

 

कौन हैं मुकेश सहनी?

बिहार में मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख हैं. उनकी पार्टी चुनाव से पहले ही इंडिया ब्लॉक में शामिल हो गई थी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह डील मूल रूप से मुकेश सहनी और RJD के बीच हुई थी.मुकेश सहनी की एक पहचान ‘सन ऑफ मल्लाह’ की है. सहनी मूलतः (मल्लाह/निषाद) की राजनीति करते हैं.

 

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में 4 जवान शहीद, आधी रात से चल रही मुठभेड़

By Manjeet Kumar

मंजीत, जनता की न्यूज़ में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर ख़बरों को कवर करते है. उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह टॉप खबर में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके है. वहां मंजीत ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्किट, टेक, गैजट्स, हेल्थ, एजुकेशन अदि पर कंटेंट लिखी है. जनता की न्यूज़ में काम करने से पहले इन्होने कई न्यूज़ वेबसाइट में सेवाएं दी है.