यूपी : आगरा (Agra) के एक बड़े घराने का एक मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया है। आरोप है कि युवती ने हनीमून पर शराब पीने से इनकार कर दिया। पति को यह बात रास नहीं आई। रार हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि युवती मायके आ गई। शादी को महज एक साल हुआ है। मामला पुलिस के पास आया। समझौते के प्रयास कराए जा रहे हैं। मामला परिवार परामर्श केंद्र में चल रहा है।
ये भी पढ़ें-मानसिक मंदित युवती की गैंगरेप के बाद हत्या, गड्ढे में मिली लाश, बेटी का शव देख मां हुई बेसुध
जानकारी के मुताबिक युवती सदर क्षेत्र की निवासी है। रिश्तेदारी में ग्वालियर (मध्य प्रदेश) निवासी युवक से उसकी एक साल पहले शादी हुई थी। लड़का कनाडा में नौकरी करता है। शादी के बाद पत्नी को हनीमून पर विदेश ले गया। आरोप है कि हनीमून पर उसने पत्नी से शराब पीने की जिद की। पत्नी ने इनकार कर दिया। कहा कि वह नहीं पीती। उसे पीना पसंद नहीं है। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। नौबत मारपीट और गाली-गलौज तक पहुंच गई। परिवार की पंचायत हुई। समझौता नहीं हो सका। युवती ने पुलिस से शिकायत की थी।
पुलिस ने मामले में दोनों को समझाने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि युवती की ओर से मारपीट की शिकायत दर्ज की गई है। वहीं लड़के को इसे लेकर समझाया भी गया लेकिन दोनों के बीच विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। दोनों को सालभर से इसी मामले में समझाने की कोशिश जारी है। पहले परिजनों ने भी इस मामले में पंचायत बैठाकर दोनों को समझाने की कोशिश की थी। अब मामला परिवार परामर्श केंद्र में है जहां दोनों पक्षों को अगली तारीख पर बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें-पंचर खड़ी थी बस, ट्रक ने मार दी टक्कर, हादसे में 6 की दर्दनाक मौत