सुहागरात के अगले दिन ही मचा बवाल, दूल्‍हा बोला- किन्‍नर है दुल्‍हन, जाने पूरा मामला

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शादी के बाद सुहागरात पर बवाल मच गया। दूल्‍हे ने कमरे से बाहर आकर अपने घरवालों से कहा कि दुल्‍हन किन्‍नर है। उनके साथ धोखा हो गया है। दूल्‍हे की इस बात पर बौखलाए उसके घरवालों ने फोन कर दुल्‍हन के परिवारीजनों से यही बात कह दी। इस पर दुल्‍हन के परिवार के लोग दूल्‍हे के घर आ गए। विवाद बढ़ा तो लड़कीवालोंं ने लड़के पर ही नपुंसक होने का आरोप लगा दिया। दूल्‍हा और दुल्‍हन पक्ष के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा। मामला, घर पर नहीं सुलझ पाया तो थाने पहुंच गया। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ लिख‍ित शिकायत करके मेडिकल जांच कराने की मांग की है।

 

ये भी पढ़े-भारतीय स्टेट बैंक में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक करे आवेदन

 

गंगानगर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक की शादी 11 जुलाई को गौतमबुद्धनगर निवासी युवती से हुई थी। दूल्‍हे के परिजनों ने बताया 12 जुलाई की रात युवक ने अंदेशा जताते हुए परिजनों को बताया लड़की किन्नर है। यह सुन सभी के होश उड़ गए। लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष को फोन पर सूचना दी। शनिवार सुबह लड़की के परिजन पहुंच गए। वे लड़के वालों की बात मानने को तैयार नहीं थे। उन्‍होंने कहा कि किन्‍नर होने की बात गलत है। जब लड़केवाले भी अपनी बात पर अड़े रहे तो लड़कीवालों ने कहा कि उनकी लड़की तो किन्‍नर नहीं है लेकिन लड़का जरूर नपुंसक है। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ।

 

विवाद बढ़ने लगा तो दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। थाने में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर मेडिकल जांच कराने की मांग की है। पुलिस, अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। उधर, दूल्‍हा और दुल्‍हन पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़ा हुआ है। दोनों पक्ष का कहना है क‍ि उनके साथ धोखा हुआ है। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि जांच से सारी बातें साफ हो जाएंगी।

 

ये भी पढ़े-VIDEO : अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी में बाबा रामदेव ने भी किया डांस, वायरल हो रहा वीडियो , देखे….

By Manjeet Kumar

मंजीत, जनता की न्यूज़ में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर ख़बरों को कवर करते है. उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह टॉप खबर में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके है. वहां मंजीत ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्किट, टेक, गैजट्स, हेल्थ, एजुकेशन अदि पर कंटेंट लिखी है. जनता की न्यूज़ में काम करने से पहले इन्होने कई न्यूज़ वेबसाइट में सेवाएं दी है.