बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को मुंबई के हीरा व्यापारी की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध गए. इस ग्रैंड वेडिंग में सिनेमा जगत की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की, जिनके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. माधुरी दीक्षित भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल हुईं और उन्होंने अपने धमाकेदार डांस से समां बांध दिया था. उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिस पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मोबाइल चोरी या खो जाने पर भूल कर भी न करें ये गलती, वरना हो जाएगा बैंक अकाउंट खाली
वीडियो में देखा जा सकता है कि माधुरी दीक्षित अपनी फिल्म ‘खलनायक’ (1993) के सुपरहिट गाने ‘चोली के पीछे’ पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. जैसे ही माधुरी ने गाने पर डांस करना शुरू किया, तो पास में खड़े पति श्रीराम नेने भी खुद को रोक नहीं पाए और उनके साथ डांस करने लगे. वीडियो में माधुरी दीक्षित के साथ कई सेलेब्स को गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. शादी में पहुंचे कई मेहमानों ने मोबाइल से एक्ट्रेस के डांस को रिकॉर्ड भी किया.
ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित ने अपने परिवार के साथ जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में स्टाइलिश अंदाज में एंट्री की. उन्होंने पेस्टल लहंगा पहना था और वह ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं. माधुरी दीक्षित ने हैवी नेकलेस और मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया था. इस दौरान श्रीराम नेने और उनके बेटे ट्रेडिशनल आउटफिट में डैशिंग लगे.
अनंत-राधिका की शादी में इन सितारों ने की शिरकत
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग में माधुरी दीक्षित के अलावा जॉन सीना, किम कार्दशियन, रजनीकांत, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, शाहरुख खान, महेश बाबू, यश, सलमान खान, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ भी मौजूद रहे. वहीं, कृति सैनन, अजय देवगन, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण भी मेहमान बनकर पहुंचे.
ये भी पढ़ें-गुणों का खजाना है अंजीर, इनके सेवन से होते है ये 6 जबरदस्त फायदे