उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में एक शादी समारोह जंग का मैदान बन गया. मैरिज होम में ही दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. लाठी डंडे चले और कुर्सियां भी फेंकी गई, जिनमें कई लोगों को चोट लगीं है. लाइनपार थाना क्षेत्र के आजाद नगर में रहने वाले युवक की शादी दक्षिण थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर में रहने वाली युवती के साथ तय हुयी थी. शादी समारोह के लिए नगला विष्णु के एक गेस्ट हाउस को बुक किया गया था.दोनों पक्षों ने तय किया कि दावत संयुक्त रूप से दोनों पक्ष करेंगे और उसका खर्चा भी बराबर उठाएंगे.
ये भी पढ़ें-OnePlus के इस धांसू फोन को कम कीमत में खरीदने का मौका, मिल रहा सिर्फ इतने में
कन्या पक्ष ने दहेज और दावत की एकमुश्त धनराशि भी वर पक्ष को दे दी थी. 10 जुलाई को धूमधाम से शादी की रस्मे भी होने लगीं. शादी समारोह की दावत में दुल्हन पक्ष के लोगों की संख्या अधिक देखकर वर पक्ष को आपत्ति हुयी. इसी बात पर कहासुनी हुई. बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने लेकर आई. वर पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद पंचायत भी हुयी लेकिन बात नहीं बनीं. दुल्हन पक्ष भी घर बैरंग लौट आया. लड़की पक्ष का कहना है कि वर पक्ष ज्यादा पैसे की डिमांड कर रहा था. थाना प्रभारी का कहना है कि 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ें-VIDEO : अनंत की शादी में जमा ऐसा रंग, रजनीकांत ने मुकेश अंबानी के साथ किया डांस, देखे वीडियो