उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) जिले के कलवारी थाना क्षेत्र में एक पांच साल की मासूम बच्ची के साथ ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे. 5 साल की एलकेजी (LKG) में पढ़ने वाली बच्ची के साथ टीचर ने ऐसी शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया है, जिसे सुनने के बाद शिक्षक पर से लोगों का भरोसा उठ जायेगा.
ये भी पढ़ें-किसानों के लिए अच्छी खबर, निशुल्क दिए जाएंगे इन फसलों के बीज
पूरा मामल कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां गांव के ही एक निजी स्कूल में कक्षा LKG में पढ़ने वाली बच्ची के साथ उसी के टीचर ने अश्लील हरकत कर डाली. आरोप है कि टीचर ने बच्ची को गोद में लेकर उसके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ की है और किसी को भी कुछ न बताने की बात कही. लेकिन दर्द ज्यादा होने पर बच्ची ने पूरी बात अपनी मां से बताई.
ये भी पढ़ें-पूरे देश में सक्रिय हुआ मानसून, इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी
मां ने भी जब बच्ची के गुप्तांग से आ रहे हैं ब्लड को देखा, तो दंग रह गई और इसकी सूचना विद्यालय के प्रधानाचार्य से की. मां ने बताया की बच्ची को उसके पिता के साथ स्कूल में हम भेजे, उस समय बड़े सर स्कूल में नहीं थे, बाद में बुलाने पर जब बड़े सर स्कूल में आए, तो टीचर को 2, 3 चाटा मार कर वहां से भगा दिए और बड़े सर बोले की दवा करा लीजिए लेकिन किसी से कुछ मत कहिएगा.