किसानों के लिए अच्छी खबर, निशुल्क दिए जाएंगे इन फसलों के बीज

किसानों को अमेठी (Amethi) में 300 हेकटेयर की जमीन पर प्याज की खेती के लिए बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. आपको बता दें कि उद्यान विभाग की तरफ से किसानों के पंजीकरण मांगे जा रहे हैं. पंजीकरण कराने के बाद किसानों को किट डीबीटी के माध्यम से लाभ दिया जाएगा. किसानों को 300 हेक्टेयर ब्याज प्लस 25 हैक्टेयर मिर्च की खेती के लिए बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

 

ये भी पढ़े-पूरे देश में सक्रिय हुआ मानसून, इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी

 

आपको बता दें कि प्रति हेक्टेयर 10 किलो का बीज लगेगा और इसकी उपज 20 से 30 टन प्रति हेक्टेयर होती है. फसल खराब ना हो इसके लिए समय-समय पर उद्यान विभाग किसानों को आवश्यक टिप्स देता है. जिससे उनकी पैदावार बढ़े और उन्हें नुकसान न हो.

 

आवेदन करने के लिए किसानों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक, फोटो और मोबाइल नंबर के साथ अपना आवेदन करना होगा. आवेदन करने के बाद आवेदन करने वाले कृषक को आवश्यकता अनुसार बीज उपलब्ध कराए जाएंगे वह भी निशुल्क.

 

सहायक उद्यान निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि किसानों को समय-समय पर उद्यान विभाग की योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है. किसानों को कोई समस्या ना हो इसके लिए विभागीय कार्यालय के कार्य दिवस के दौरान उन्हें आवश्यक बातें समझाई जाती है.

 

इसके अलावा किसी समस्या के समाधान के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच फोन कर जानकारी हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के पंजीकरण मांगे जा रहे हैं और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को लाभ दिया जाएगा.

By Manjeet Kumar

मंजीत, जनता की न्यूज़ में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर ख़बरों को कवर करते है. उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह टॉप खबर में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके है. वहां मंजीत ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्किट, टेक, गैजट्स, हेल्थ, एजुकेशन अदि पर कंटेंट लिखी है. जनता की न्यूज़ में काम करने से पहले इन्होने कई न्यूज़ वेबसाइट में सेवाएं दी है.