लॉन्च हुआ Realme का नया बजट फोन, जाने फीचर्स और कीमत

Realme का नया बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है। रियलमी के इस C सीरीज के स्मार्टफोन को भारत से पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था। हालांकि अब इसे भारत में ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। Realme C सीरीज को कम कीमत में फीचर लोडेड स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। तो आइए जानते हैं कि Realme C63 में कौन से फीचर्स दिए गए हैं।

 

कीमत और उपलब्धता

Realme C63 स्मार्टफोन को भारत में दो कलर ऑप्शन जेड ग्रीन और लेदर ब्लू में पेश किया गया है। जैसा कि नाम से मालूम होता है कि यह एक प्रीमियम बैक डिजाइन वाला स्मार्टफोन होगा। ब्लू कलर ऑप्शन में Faux लेदर का यूज किया गया है, जो इसे ज्यादा प्रीमियम बना देता है। फोन सिंगल वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की कीमत 8,999 रुपये है। फोन की पहली सेल 3 जुलाई से शुरू होगी। फोन को ऑफिशियल तौर पर कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से बेचा जाएगा।

 

Realme C63 के स्पेसिफिकेशन्स

Realme C63 स्मार्टफोन में 6.74 इंच IPS LCD पैनल दिया गया है, जो एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है। साथ ही 180Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन में 450 nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन UNISOC T612 SOC चिपसेट सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 4GB LPDDR4X रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है, जिससे फोन के स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फोन एंड्रॉइड 14 OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में ड्यूल सिम, 3.5mm हेडफोन जैक और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

By Manjeet Kumar

मंजीत, जनता की न्यूज़ में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर ख़बरों को कवर करते है. उन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है. इससे पहले वह टॉप खबर में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके है. वहां मंजीत ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्किट, टेक, गैजट्स, हेल्थ, एजुकेशन अदि पर कंटेंट लिखी है. जनता की न्यूज़ में काम करने से पहले इन्होने कई न्यूज़ वेबसाइट में सेवाएं दी है.